हाउसकीपिंग साक्षात्कार में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर

हाउसकीपिंग साक्षात्कार में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर

घर के मालिक या प्रबंधक को किसी भी सुरक्षा खतरे की सफाई और रिपोर्ट करने के लिए हाउसकीपर या नौकरानी जिम्मेदार हैं। हाउसकीपर घरों के साथ-साथ व्यावसायिक भवनों, जैसे कार्यालयों, होटलों और अस्पतालों आदि के रखरखाव के लिए आवश्यक हल्की सफाई को संभालते हैं। 

1. आप एक दिन मेंं कितने बार हाथ धोते हो?  

ये जाने के लिए के आपको हाइजीन मेन्टेन करने का अंदाज़ा हैं या नहीं।  

उत्तर- मैं दिन में पांच से छः बार अपने हाथ धो लेता हूँ।  

2. एक महीने मेंं आप कितने दिन छुट्टी लेंगे?  

ये जानने के लिए कि आप जो नंबर बोलने वाले हो अभी क्या आप वही बात पे रहेंगे या नहीं। ये देखने के लिए ये प्रश्न पूछा जा सकता हैं।  

उत्तर- मैं अपने काम के लिए नियमित हूँ और मैं आशा करता हूँ के दो से तीन छुट्टियां जब मुझे ज़रुरत होगी मिलनी चाहिए महीने मेंं।  

3. क्या आप वीकेंड्स पर काम करेंगे?  

ये जानने  के लिए अगर ज़रूरी पड़े तो आप वीकेंड्स के दिनों मे भी आकर काम करेंगे या नहीं। 

उत्तर- जी हां बिलकुल।  

4. अगर कोई कीमती चीज़ आपके हाथ लग गया तो आप क्या करेंगे?  

ये जानने के लिए के आप कितने ईमानदार हैं। आपके इंटीग्रिटी को चेक करने के लिए ये प्रश्न पूछा जा सकता हैं।  

उत्तर- अगर मुझे काम करते वक्त कुछ कीमती चीज़ मिल जाता हैं तो वो मैं लाके आपके हातो मे दे दूँगा। अगर आप नहीं भी होंगी तो आप आने के बाद मे लाके दे दूँगा।  

5. आप इससे पहले कहा पर काम किये थे?  

उत्तर- मैं एक अपार्टमेंट मे काम करता था।  

6. आप क्या क्या काम कर सकते हैं?  

क्या आप ज़रूरी पड़ने पर कुछ और काम भी कर सकते हैं या नहीं।  

उत्तर- मैं घर की सफाई करना जैसे झाड़ू लगाना, पोछा करना, बर्तन धोना, गार्डन साफ़ करना सारे काम कर सकता हूँ।  

7. आप को कोई बीमारी हैं क्या?  

ये जानने के लिए के आपको कोई बिमारी हैं जिसकी वजह से आप ज़्यादा छुट्टिया लेंगे।  

उत्तर- नहीं मैं स्वस्त और तंदुरुस्त हूँ।  

8. आप कितना सैलरी (तनख्वा) एक्सपेक्ट कर रहे हैं?  

उत्तर- जी दस हज़ार।  

9. आप कब से ऑफिस जाइन कर सकते हैं?  

उत्तर- मैं अगले महीने एक तारीक से जाइन कर सकता  हूँ।  

10. फ़र्ज़ कीजिये किसी ने अचानक छुट्टी  ले लिया, तो क्या आप उनके जगह पर काम कर सकते हैं?  

अगर आपने हां कह दिया इसका जवाब तो आपके प्लस पॉइंट्स हुए।  

उत्तर- जी हाँ मैं उसकी जगह पर काम करूंगा।  

11. त्यौहार होने के बावजूद क्या आप थोड़ी देर के लिए एक्स्ट्रा काम कर सकते हैं?  

उत्तर- जी हाँ मैं आधे दिन के लिए आ सकता हूँ।  

12. आप के होब्बीएस क्या हैं?  

उत्तर- गार्डनिंग करना और पवन बनाना।  

13. आप कहा रहते हैं?  

ये जानने  के लिए क्या आप पास में रहते हैं ज़्यादा दूरं तो नहीं वरना आपके रोज लेट आने के चान्सेस बहुत हैं। इसलिए ये प्रश्न पूछा जा सकता हैं।  

उत्तर- मैं कुछ दूरी पर रहता हूँ अगर आप चाहो तो मैं लोकेशन भेज कर सकता हूँ।  

14. हाउस कीपिंग में आपको कितने सालो का अनुभव (एक्सपीरियंस) हैं?  

आपके एक्सपीरियंस के हिसाब से आपके काम का अंदाजा लगाया जाएगा।  

उत्तर- छः साल का एक्सपीरियंस हैं।  

15. क्या आपके पास मोबाइल हैं?  

एक बेसिक मोबाइल हमेशा अपने पास रखिये ताकि वो जब चाहे आपसे बात कर सके वर्किंग हावर्स में।  

उत्तर- जी हाँ हैं।  

16. पुलिस वेरिफिकेशन के लिए क्या आप राज़ी हैं?  

ये जानने के लिए कि आपका रिकॉर्ड साफ़ हैं या नहीं। इसीलिए ये प्रश्न पूछा जा सकता हैं।  

उत्तर- जी हाँ मैं तैयार हूँ।  

17. आपके लिए यह हाउस कीपिंग जॉब कितना इम्पोर्टेन्ट हैं?  

ये जानने के लिए कि आपको सर्टेन रेस्पॉन्सिबिलिटीज़ याने जिम्मेदारियां हैं या नहीं जिस कारण से आप ये नौकरी करना चाहते हैं।  

उत्तर- ये कार्य मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं। इसी से मेरे घर की रोजी रोटी चलती हैं।  

18. अगर आपको एक्स्ट्रा टाइम काम करना पड़ा तो क्या आप कर पाएंगे?  

उत्तर- जी हाँ अगर ज़रूरी पड़े तो मैं एक घंटे के लिए काम कर सकता हूँ।  

19. क्या आप अपने पिछले कंपनी के डिटेल्स हमे शेयर कर सकते हैं?  

ये जानने के लिए कि आपके पिछले कंपनी मेंं आपका वर्क परफॉरमेंस कैसा था। आपका कंडक्ट याने बिहेवियर कैसा था।  

उत्तर- जी हाँ, ज़रूर।  

20. आपने हाउसकीपिंग क्यों चुना ?  

ये जानने के लिए कि कही आप जबरदस्ती से तो ये नौकरी नहीं कर रहे हैं।  

उत्तर- मेरे लिए यही नौकरी सही हैं क्योंकी मुझे यही काम आता हैं और ये मेरे करियर के लिए बहुत अच्छा होगा।  

अपनी पसंद की किसी भी नौकरी के लिए  EZJobs App का उपयोग करें, अपनी पसंद की नौकरी पाने में सफल हों। 

ट्रक चालक

ट्रक चालक की नौकरी के लिए साक्षात्कार प्रश्न और उत्तर

ट्क ड्राइवर्स विभिन्न उद्देश्यों के लिए कंपनी के वाणिज्यिक (कमर्शियल) वाहनों को चलाने के लिए जिम्मेदार हैं। इसके अलावा, उन्हें वाहन निरीक्षण (इन्स्पेक्शन्स) का रिकॉर्ड रखने में सक्षम होना चाहिए। ट्रक ड्राइवरों को सर्वोत्तम मार्गों की योजना बनाने और तदनुसार डिलीवरी शेड्यूल को पूरा करने में सक्षम (अच्छे) होना चाहिए। नियमों और विनियमों का पालन करना अनिवार्य है। इसके अलावा उन्हें दिए गए निर्देशों (इंस्ट्रक्शंस) के अनुसार डिलीवरी को  इकट्ठा करना, विश्लेषण और वेरीफाई करना चाहिए।

ट्रक ड्राइवर के रूप में पिछला अनुभव उपयोग मे आएगा। लंबे समय तक गाड़ी चलाने और नियमित रूप से यात्रा करने की क्षमता ट्रक ड्राइवर के रूप में उनकी नौकरी का हिस्सा होनी चाहिए। योजना करने का ज्ञान और प्रबंधन (डिस्ट्रीब्यूशन) का ज्ञान समान रूप से महत्वपूर्ण है और कभी भी यातायात नियमों और विनियमों का उल्लंघन नहीं करता है। ट्रक ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ट्रकिंग स्कूल से डिप्लोमा अनिवार्य है।

Q.1 आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस के बारे मे बताईये ?
साक्षात्कारकर्ता यह जानना चाहते है की आपने कौन कौन सी गाड़िया चलाई है और आप वह गाड़िया कैसा चला लेते हो | 

Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि उन्हें २ साल का एक्सपीरियंस हैं १० टन पेट्रोल ट्रक चलने में और १ साल एक्सपीरियंस हैं २० टन डीजल ट्रक चलाने मे | 

Q.2 आप को कौन कौन से स्टेट और नेशनल हाइवेज की पहचान हैं? 
इंटरव्यूअर जानना चाहते है कि आपको कितने स्टेट और नेशनल हिह्वाइज़ के बारे मे पता है और वह कहा मिलते है | 

Ans. उम्मीदवार  कहते हैं कि उन्हें १ साल का एक्सपीरियंस है स्टेट हिह्वाइज़ पर गाडी चलाने का और २ साल का एक्सपीरियंस नेशनल हिह्वाइज़ पे चलाने की पहचान हैं |

Q.3 एक ट्रक ड्राइवर को कौन से डाक्यूमेंट्स हमेशा अपने साथ रखने चाहिए ? 

इंटरव्यूअर यह जानना चाहते है कि आप ट्रैफिक रूल्स का पालन करते हो या नहीं और अगर करते हो तो क्या आपको पता है की कौनसे डाक्यूमेंट्स हमेशा अपने साथ रखने चाहिए | 

Ans. उम्मीदवार  कहते हैं कि वो हमेशा ट्रक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पोल्लुशण सर्टिफिकेट, फिटनेस सर्टिफिकेट, इन्शुरन्स सर्टिफिकेट, रोड सर्टिफिकेट, हैवी ड्यूटी ड्राइवर्स लाइसेंस और एक्सीडेंट इन्शुरन्स कार्ड्स हमेशा अपने साथ रखते हैं | 

Q.4 आपके लिए सेफ्टी कितनी जरूरी हैं ? 
इंटरव्यूअर यह जानना चाहते हैं कि आप सेफ्टी को कितना ज़रूरी समझते है। 

Ans. उम्मीदवार  कहते हैं कि वो हमेशा एक ड्राइवर्स का सेफ्टी प्रीकॉशन्स मैन्युअल अपने पास रखते हैं। एक टोर्च लाइट और स्टेपनी को भी सही हालत मे रखते हैं | 

Q.5 आप अपने सफर की कैसे तैयारी करते है ? 
इंटरव्यूअर यह जानना चाहते है कि आप नए रास्ते कैसे खोजते हो सफर पे। 

Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि वो अपने सफर के लिए गूगल मैप्स इस्तेमाल करते हैं | 

Q.6 लम्बे सफर मे आप नींद से कैसे बचते है ? 

Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि वो हर चार घंटो के बाध बीस मिनट का ब्रेक लेते हैं | 

Q.7 क्या आप घर से दूर ज़्यादा दिन रह सकते हैं ? 
साक्षात्कारकर्ता जानना चाहते है कि क्या आप घर से दूर रह सकते है काम के दौरान।

Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि वो आज तक जहा भी काम किये हैं, उन्हें कम्पेन्सेटरी लीव्स और संडे के दिन काम करने के लिए पेड लीव और दो होम लीव्स और एक कासुअल लीव भी देते थे।

Q.8 आप अपने लक्ष्यों को कैसे प्राप्त करते है? 

Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि वो गाडी सही तरीके से चलते हैं | समय पर पहुंचने की कोशिश करते हैं और साथ ही अपने फ़ोन का इस्तेमाल करके अपना काम अच्छी तरह से करने के लिए वो अभी तक १० मे से ८ बार अपने लक्ष्यों को प्राप्त किये है। 

Q.9 आपके ड्राइविंग रिकॉर्ड के बारे मे बताइये? 
इंटरव्यूअर आपके कॉन्फिडेंस लेवल्स के बारे मे जानना चाहते है। इन्तर्विएवेर जानना चाहते है कि आप कैसी ड्राइविंग करते है। 

Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि उनका अब तक बहुत अच्छा ड्राइविंग रिकॉर्ड हैं अगर आप चाहे तो चैक कर सकते हैं |

Q.10 एक एक्सीडेंट के बाद आप क्या करेंगे ? 

Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि एक एक्सीडेंट होने के बाद वो इस इमरजेंसी परिस्थिति का मुकाबला करेंगे | वो सिचुएशन मे उन्हें सबसे ज्यादा जिस पर फोकस करना पड़ेगा वो वही करेंगे ।

Q.11 क्या आप पहले कभी पुलिस स्टेशन या कोर्ट गए हो ? अगर हां, तो किस कारण ? 
इंटरव्यूअर ये जानना चाहते हैं के आपको पुलिस स्टेशन और कोर्ट का प्रोसेस के बारे मे कितना पता हैं | इंटरव्यूअर यह जानना चाहते है कि आप कैसे ड्राइवर हो ? क्या आपको कभी पुलिस ने पकड़ा ? अगर पकड़ा तो क्यों पकड़ा और आपको कोर्ट किस कारण से जाना पड़ा। 

Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि उन्हें पुलिस स्टेशन और कोर्ट के बारे मे पता हैं लेकिन कभी जाने की परिस्थिति नहीं आयी है।

Q.12 आप ट्रक के अलावा और कौनसी गाड़िया चला सकते हैं? 

Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि वो २ व्हीलर से ६ व्हीलर तक कोई भी गाडी चला सकते हैं । 

Q.13 क्या आप के पास ड्राइविंग लाइसेंस हैं? 
इंटरव्यूअर जानना चाहते है कि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाडी तो नहीं चलाते |

Ans. उम्मीदवार ये कहते हैं जी हाँ। 

Q.14 अपने पिछले कंपनी मे काम के बारे मे बताइये | 
इंटरव्यूअर आपकी पिछली कंपनी मे आपके बर्ताव और काम के बारे मे जानना चाहते है। 

Ans. उम्मीदवार कहते हैं – जी जरूर |

Q.15 ड्राइविंग करते समय आपको क्या नहीं करना चाहिए? 
इंटरव्यूअर जानना चाहते है कि आपको ड्राइविंग के बारे मे कितना पता है और क्या आप सड़क के नियमो का पालन करते हो या नहीं। 

Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि ड्राइविंग करते समय शराब पीना और फ़ोन पे बाते करना (ड्राइविंग करते वक़्त सोजाना, दारु पीना या सिगरेट पीना) नहीं करना चाहिए |

Q.16 क्या आपने हल ही मे दिन के दौरान अतिभारित गाडी मेट्रो सिटीज़ मे चलाई है? 
इंटरव्यूअर जानना चाहता है कि आपको ट्रैफिक रूल्स क बारे मैं पता है या नहीं | वह यह भी जानना चाहते है कि आप नियमो का पालन करते है या नहीं । 

Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि नहीं मैंने नहीं चलायी है । 

Q.17 क्या आप कोई भी अन्नअसाइंड डिलीवरी पैकेज को सफर के शुरू मे या आखिर मे एक्सेप्ट करेंगे? 

Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि वो कभी भी ड्यूटी के टाइम पर कोई भी अन्नअसाइंड देलीवेरिएस एक्सेप्ट नहीं करते हैं |

Cook interview questions & answers

आम कुक साक्षात्कार से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

रसोइया वह है जो ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम अनुभव और गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिए खाद्य पदार्थों की योजना बनाता है, तैयार करता है और पकाता है। रसोई को व्यवस्थित रखना और कुशलता से चलाना उनके काम का हिस्सा बन जाता है। विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का अध्ययन करना और समय पर खाना पकाने के बाद सामग्री इकट्ठा करना जरूरी हो जाता है।  
 
रसोइया को उचित भोजन संचालन, स्वच्छता के साथ-साथ खाद्य भंडारण प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करना चाहिए। खाना पकाने के बर्तन और उपकरण, जैसे चाकू, धूपदान और खाने के तराजू के साथ रसोई को व्यवस्थित करना बिना कहे चला जाता है। अंततः रसोइया एक संपूर्ण मेनू तैयार करेगा और वितरित करेगा जो मेहमानों को प्रसन्न करता है।

1. आपको खाना बनाने के अलावा और क्या आता हैं ?
यह प्रश्न यह समझने के लिए पूछा जाएगा कि आप अन्य किन कार्यों में अच्छे हैं।यदि आपको वे अन्य कार्य करने के लिए कहा जाता है तो यह आपके लिए आसान होगा। 
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कि वो घर की सफाई, कपड़े और बर्तन धोने में अच्छे हैं I  

2. क्या आप कभी पुलिस स्टेशन गए हो?
उत्तर- उम्मीदवार कहते है जी नहीं, आज तक मुझे ऐसी ज़रुरत नहीं पड़ी की मैं पुलिस स्टेशन जाऊ I

3. क्या आप घर मैं काम करते थे या फिर गटेड कम्युनिटीज मे काम करते थे? 
यह समझने के लिए कि क्या आपके पास घरों और गेटेड कम्युनिटी में काम करने के बारे में कोई अनुभव है।
उत्तर- उम्मीदवार ये कहते हैं कि वो घरों के साथ-साथ गेटेड कम्युनिटी में भी काम करते हैं । 

4. क्या आप अपने बच्चो को काम पर अपने साथ लेके आते हो?  
यह जानने के लिए कि क्या आपके बच्चों की देखभाल करने वाला कोई है या नहीं।  
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं नहीं I

5. क्या आपको कोई बीमारी हैं? 
ये जाननेे के लिए के आपको कोई बिमारी हैं या नहीं, क्योकि इस कारण से आप ज़्यादा छुट्टिया नहीं ले I
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं नहीं, वो बहुत स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं I 

6. अपने परिवार के बारे मे बताईये ? 
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कि मेरी माँ, बीवी, एक बच्चा और मैं रहते हैं I

7. क्या आप खाना बनाने के बाद यही पर खाना खाएंगे ?
यह तय करने के लिए कि क्या इस वेतन के अलावा लाभ के हिस्से के रूप में भी माना जाए। 
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं नहीं, वो अपने घर से ही खाके आएंगे अपने परिवार के साथ I  

8. आप कितने छुट्टिया लेते हो?  
यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह उनके द्वारा मांगे गए छुट्टिया की संख्या को समाप्त नहीं करते है। 
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं दो दिन I 

9. तनख्वा के अलावा आपको क्या चाहिए ? 
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं त्यौहार और विशेष दिनों मे टिप I 

10. क्या आपके बच्चे स्कूल मे पड़ते हैं?  
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं, हाँ I  

11. आप कहाँ रहते हो?  
यह जानने के लिए कि उनका घर कार्यस्थल से कितनी दूर है।  
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कि वो यही कुछ कदम की दूरी पर रहते है अगर हम चाहे तो वो लोकेशन शेयर कर सकते हैं I  

12. क्या आप एक्स्ट्रा चार्ज करते हैं त्योहार के दिन या विशेष अवसर पर कुक करने के लिए ? 
उत्तर- उम्मीदवार  कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं हैं, अगर आप ख़ुशी से कुछ टिप दिए तो बहुत अच्छा लगेगा हमें भी I

13. क्या आपको कोई बिज़नेस अनुभव हैं?
अगर आपको कुछ बिज़नेस एस्पिरशंस हैं, बिज़नेस करने का इरादा हैं तो आप बताइयेगा मत क्यों की वो शायद पसंद नहीं करेंगे इसको I
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कि नहीं, मुझे यह काम के अलावा कुछ और काम नहीं आता I मुझे किसी और मैं इंटरेस्ट भी नहीं हैं I

14. आप कौन सा खाना अच्छा बना सकते हो? 
ये जानने के लिए के आपको कौनसा खाना अच्छी तरह से बनाना आता हैं, तो ज़रा सोच समझकर आप इसका जवाब दीजिये क्योकि शायद फ्यूचर मे आपको वही खाना बनाने के लिए पूछा जा सकता हैं I तो जिसमे आप एक्सपर्ट हैं वही खाना बताइये I  
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कि वो नार्थ इंडियन खाना बनाने मे बहुत अच्छे हैं I  

15. क्या आप पुलिस वेरिफिकेशन के लिए तैयार हैं?  
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कि जी हाँ मैं तैयार हूँ I  

16. क्या आपका एजेंसी पुलिस वेरिफिकेशन करवा देगी?  
यदि आप किसी एजेंसी से नहीं हैं तो यह प्रश्न आप पर लागू नहीं होता है 
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं जी हाँ I 

17. आपके लिए खाना बनाने का काम कितना महत्वपूर्ण हैं?  
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कि ये काम मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योकि इसी काम से मेरा घर चलता हैं मेरी रोजी रोटी यही हैं I 

कुक के रूप में आपको जो चीजें करने की ज़रूरत है

कुक सही आहार का निर्वहन करना, खाना स्टोर करने का तरीका तय करना। खाना पकाने के बर्तन और जैसे चाकू, और खाने के तराजू के साथ रसोई को बनाए रखने चाहिए। अंत में, रसोइया एक संपूर्ण मेनू तैयार करता है और वितरित करता है जो मेहमानों को प्रसन्न करेगा। 

EZJobs में आपको कई तरह की नौकरियां मिल सकती हैं। कुक से संबंधित कई नौकरियां हैं। कई एम्प्लॉयर्स EZJobs पोर्टल पर संभावित नौकरी चाहने वालों की तलाश कर रहे हैं।

security guard

17 सामान्य सुरक्षा गार्ड साक्षात्कार प्रश्न और उत्तर

जब जगह की रखवाली करने की बात आती है तो वहां मौजूद लोगों के लिए इसे एक सुरक्षित क्षेत्र रखने के लिए सुरक्षा गार्ड एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्हें अपने दैनिक जीवन में विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रों में पेट्रोल करना। पर्यावरण में समर्थित और सुरक्षित प्रदान करना। किसी स्थिति से संभावित खतरों को दूर करने के लिए शारीरिक स्थिति को स्वस्थ रखना जरूरी हो जाता है। शांत रहने और सुरक्षात्मक तरीके से संदेश देने के संतुलन को लागू करने से पता चलता है कि आप स्थिति पर नियंत्रण रखते हैं और किसी भी संभावित खतरों से निपटते हैं।

  1. आप अपनी नौकरी क्यों बदलना चाहते हैं?
    यह जानने के लिए कि क्या आप किसी झगड़े के कारण अपनी पिछली नौकरी छोड़ रहे हैं
    उत्तर- वर्तमान मे मेरी कंपनी बाहरी इलाके मे शिफ्ट हो गई है और यह मेरे घर से 30 kms दूर है। तो मैं एक ऐसी कंपनी की तलाश मे हू जो मेरे घर के नजदीक हो। मेरे लिए यात्रा करना बहुत आसान हो जाता है।

2. आपके पास कितना अनुभव है?
यह तय करने के लिए कि आप सुरक्षा गार्ड बनने के लिए उपयुक्त है या नहीं। इसके अलावा यह जांचने के लिए कि क्या आप सुरक्षा गार्ड के रूप में विश्वसनीय हैं या नहीं।

उत्तर- मुझे सुरक्षा गार्ड के रूप में चार साल का अनुभव है।

3. आप एक शिफ्ट मे कितने घंटे काम कर सकते हैं?
इरादा आपकी फिटनेस और आपकी अखंडता को समझना है। यह जांचने के लिए कि आप सुरक्षा गार्ड के रूप मे लंबे समय तक काम कर सकते हैं या नहीं।

उत्तर- मैं किसी भी शिफ्ट मे काम करने के लिए तैयार हूँ। दिन की शिफ्ट के साथ-साथ रात की शिफ्ट मे भी।

4. मुझे अपनी शारीरिक फिटनेस के बारे में बताएं?
यह जांचने के लिए कि क्या आप सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने के लिए शारीरिक रूप से फिट हैं।

उत्तर- मैं 5.11 इंच लंबा हूँ। 75 किलो मेरा वजन है। मैं फिट और फाइन हूँ

5. अपनी पिछली नौकरी में क्या आपने सुरक्षा गार्ड के अलावा कोई अन्य कार्य किया था?
यह जानने के लिए कि क्या आप एक सुरक्षा गार्ड के रूप मे सक्षम है और नई चीजें सीखने और अपने काम के लिए अतिरिक्त काम करने के लिए अपनी प्रेरणा की जांच करे।

उत्तर- हाँ महोदया मेरी पिछली कंपनी मे मैंने अपनी नौकरी के अलावा कई अन्य कार्यों मे सहायता की है।

6. क्या आपको कभी किसी मौके पे पुलिस स्टेशन या कोर्ट जाना पड़ा?

उत्तर- नहीं मैडम, मुझे ऐसी स्थिति का सामना कभी नहीं करना पड़ा।

7. क्या आपको सुनने मे कोई समस्या है?
उत्तर- नहीं मैडम मुझे सुनने मे कोई दिक्कत नहीं है।

8. आपको क्यों लगता है कि आप सुरक्षा गार्ड की नौकरी के लिए ठीक हैं?

उत्तर- मैं समय का पालन करता हूँ और अनुशासित हूँ। मुझे एनसीसी का अनुभव है। इसलिए मुझे लगता है कि मैं इस काम के लिए एकदम फिट हूँ।

9. क्या आपको प्राथमिक चिकित्सा, विद्युत-उपकरण प्रबंधन या कंप्यूटर संचालन मे कोई अनुभव है?

उत्तर- प्राथमिक चिकित्सा और इलेक्ट्रॉनिक गठ बंधनों के बारे मे मेरे पास बेसिक विचार है। अगर मेरी नौकरी की मांग है तो मैं निश्चित रूप से सीखूंगा।

10. क्या आप कर्मचारियों के साथ मिल झुलकर रहते हैं?

उत्तर- हाँ मैडम, मैं अपने कर्मचारियों के साथ मिल झुलकर रहता हूँ और मैं उनके साथ शिष्टाचार का व्यवहार करता हूँ। यदि वे कोई प्रश्न पूछते हैं तो मैं उनका निश्चित रूप से उत्तर दूंगा।

11. आपने पहले किन उद्योगों में काम किया है?

उत्तर- कुल मिलाकर मेरे पास चार साल का अनुभव है। दो साल तक मैंने एक गोदाम मे स्टोर कीपर और सुरक्षा गार्ड के रूप मे काम किया। एक आईटी कंपनी मे सुरक्षा गार्ड के रूप मे दो साल काम किया है।

12. क्या आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है?

उत्तर- नहीं मैडम, मुझे कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है क्योंकि मैं अच्छा आहार लेता हूँ और कुछ खेल भी खेलता हूँ।

13. आपको सुरक्षा गार्ड की नौकरी क्यों पसंद है?

उत्तर- मेरे कुछ दोस्त सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे हैं। मैंने उन्हें काम करते हुए देखा और प्रेरणा मिली। मैं चार साल से सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा हूँ।

14. क्या आपको अपनी पिछली नौकरी में कभी कोई इनाम मिला है?

उत्तर- मुझे आज तक कोई प्रशंसा या पुरस्कार नहीं मिला है, लेकिन मेरे मैनेजर ने मेरे बेटे के जन्मदिन पर एक साइकिल उपहार में दी। मैं इसे हमेशा के लिए याद रखूंगा।

15. आपके फोन ने आपकी नौकरी में कैसे मदद की?

उत्तर- मैं अपने फोन का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करता। मैं इसे केवल कार्यालय के उद्देश्य और घरेलू आपात स्थिति के लिए उपयोग करता हूँ।

16. क्या आपके बॉस ने कभी आपकी पिछली नौकरी में आपको वेतन में कटौती की थी?

उत्तर- मैंने कभी भी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया जैसे मैं कोमल और अनुशासित हूँ। इसलिए मुझे अब तक ऐसी सजा कभी नहीं मिली।

17. कौन सी भाषाएं जानते हैं?

उत्तर- मैं हिंदी, अंग्रेजी और तेलुगु बोल सकता हूँ। इन भाषाओं के अलावा मैं तमिल और कन्नड़ भी समझ सकता हूँ।

All Important Plumber Interview Questions and Answers to Succeed

साक्षात्कार में सफल होने के लिए सभी महत्वपूर्ण प्लंबर साक्षात्कार प्रश्न और उत्तर

प्लम्बर एक ऐसा व्यक्ति हैं जो पाइप्स फिटिंग्स और रिपेयर्स देख लेता है। यही नहीं दुसरे आपरेटस, पानी का सप्प्लाई, सैनिटेशन, और हीटिंग सिस्टम्स का काम भी प्लम्बर करता है। एक सक्सेसफुल प्लम्बर होने के लिए सही प्लंबिंग का ज्ञान होना चाहिए I एस्टिमेट्स देते वक्त हमेशा सही होना चाहिए अच्छी तरह के प्लंबिंग  मैटीरियल्स ही इस्तेमाल करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा प्लंबिंग स्किल्स के बारे में जानना ज़रूरी हैं I 

  1. पाइप डोप का मतलब क्या हैं ?  
    उत्तर- उम्मीदवार ये कहते हैं कि पाइप डोप एक वाटर जॉइंट हैं जो वाटर टाइट सील्स के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं।  
  1. क्या आपने कभी ऑफ़िस बिल्डिंग में प्लंबिंग किया हैं ?  
    उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं उन्होंने थोड़े ऑफिस बिल्डिंग्स में प्लंबिंग का काम किया हैं।  
  1. आज तक आपने कितने जगह में प्लंबिंग का काम किया हैं ?  
    उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कि वो आज तक 250 रेसीडेन्शिअल बिल्डिंग्स में काम किये हैं। 
  1. क्या आप कुछ और भी सीखना चाहते हैं?  
    उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कि वो अब तो प्लंबिंग के काम पर फोकस कर रहे हैं फ्यूचर मे अगर उन्हें प्लंबिंग से रिलेटेड कुछ कोर्स करने का मौका मिलेगा तो वो ज़रूर करेंगे। 
  1. क्या आपके पास कोई प्लंबिंग का सर्टिफिकेट हैं?  
    उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कि हाँ उन्होंने प्लंबिंग और फिटिंग में क्राफ्ट सर्टिफिकेट पाया हैं।  
  1. FIC का मतलब क्या हैं ?  
    उत्तर- उम्मीदवार ये कहते हैं फाइनल इंस्पेक्शन चैम्बर I  
  1. CFL का मतलब क्या हैं ? 
    उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कॉक्रीट फ्लोर लेवल I  
  1. FFL का मतलब क्या हैं ?  
    उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं फिनिश फ्लोर लेवल I  
  1. कितने तरह के वाटर सप्लाइज हैं ?  
    उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं दो तरह के होते हैं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, डोमेस्टिक वाटर सप्लाई | 
  1. वाटर सप्लाई के लिए कौनसे पाइप्स इस्तेमाल किये जाते हैं?  
    उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कि गरम और ठंडे पानी के लिए PPR पाइप इस्तेमाल किये जाते हैं क्योकि वो लम्बे समय तक चलते हैं, काफी मजबूत होते हैं और इसका इंस्टालेशन भी काफी आसान होता हैं और बहुत कम केसेस में कॉपर पाइप्स इस्तेमाल किये जाते हैं।  
  1. एक मीटर में कितने इनचेस होते हैं?  
    उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं 39.3701 इनचेस I  
  1. क्या आपने कोई प्लंबिंग कोर्स किया हैं?  
    उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं हाँ किया हैं।  
  1. प्लंबिंग में कौन से टूल्स इस्तेमाल किये जाते हैं कुछ के नाम बताइये?  
    उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं अडजस्टेबले पाइप व्रेन्च, फॉसेट वाल्व रेसटिंग टूल, फॉसेट पैकिंग और वाशर्स, टुबिंग कटर, टेफ़लोन टेप, कप प्लंजर, फ्लैंज प्लंजर, क्लोसेट औगेर, सिंक औगेर।  
  1. एक सिंक को अंक्लाग करने (खोलने ) के लिए कौनसे टूल्स इस्तेमाल किये जाते हैं ?  
    उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कप पलंगर, डक्ट टेप और वाशक्लॉथ, सिंक औगेर, चैंनलेड टाइप प्लायर्स, बकेट।  
  1. क्या आप हमें अपने पिछले प्लंबिंग नौकरी के बारे में बता सकते हैं?  
    उत्तर- उम्मीदवार ये कहते हैं कि हम पिछले कंपनी में रोजाना आठ से नौ घंटे काम करते थे और मुझे दस हज़ार तनख्वा हर महीने मिलता था।  
  1. एक क्लाग्गेड (बंध हुए) ड्रेन को साफ़ करने के-लिए घरेलू तरीके बताइये ?  
    उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं एक आधा कप बेकिंग सोडा और विनेगर ड्रेन में डालने के बाद पंद्रह मिनट वेट करके उसे गरम पानी से फ्लश कर दिजिये। इससे अपना क्लाग्गेड ड्रेन साफ़ हो जाएगा। सामान मात्रा में बेकिंग सोडा, नमक और वेनिगर तीनो मिलाकर ड्रेन में डालकर एक घंटे के बाद गरम पानी से फ्लश करने से आपका ड्रेन साफ़ हो जाएगा। आधा कप बेकिंग सोडा और आधा कप नमक दोनों सामान मात्रा में लेके आप ड्रेन पर छिड़क दीजिये और गरम पानी से फ्लश कर दिजिये। 
  1. प्लम्बर की नौकरी में आपको कितना अनुभव हैं ?  
    उत्तर- उम्मीदवार ये कहते हैं उन्हें प्लम्बर की नौकरी में चार साल का अनुभव हैं। 
  1. आप अपने प्लंबिंग के काम को एक से पांच तक कितने अंक देंगे ?  
    उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं 4.7 I 

प्लम्बर के रूप में आपको जो चीज़ें करने की ज़रूरत है:

प्लंबर का मुख्य कार्य कर्मचारियों और स्थायित्व (सहनशीलता) के लिए प्लंबिंग सिस्टम का परीक्षण (टेस्ट) करना, वाटर सप्लाई और स्वच्छता उपकरणों की मरम्मत करना है। कटिंग, असेंबलिंग और वेल्डिंग ट्यूब, पाइप, फिटिंग और अन्य संबंधित फिक्स्चर उनके काम का एक हिस्सा है। सिंक, शौचालय और अन्य संबंधित फिक्सर स्थापित करना। प्लंबर पानी और गैस की सप्लाई करने वाले पाइपों की मरम्मत के साथ-साथ घरों और व्यवसायों से कचरे को दूर ले जाने का ध्यान रखते हैं। एक अच्छी प्लंबिंग सिस्टम के लिय रेगुलर मेंटेनन्स और अच्छी अभ्यास की ज़रुरत हैं I 

अपनी पसंद की किसी भी नौकरी के लिए EZJobs का उपयोग करें, अपनी पसंद की नौकरी पाने में सफल हों। 

EZJobs में आपको कई तरह की नौकरियां मिल सकती हैं। प्लंबर से संबंधित कई नौकरियां हैं। कई नियोक्ता हमारे EZJobs पोर्टल पर संभावित नौकरी चाहने वालों की तलाश कर रहे हैं।