ट्रक चालक की नौकरी के लिए साक्षात्कार प्रश्न और उत्तर

ट्क ड्राइवर्स विभिन्न उद्देश्यों के लिए कंपनी के वाणिज्यिक (कमर्शियल) वाहनों को चलाने के लिए जिम्मेदार हैं। इसके अलावा, उन्हें वाहन निरीक्षण (इन्स्पेक्शन्स) का रिकॉर्ड रखने में सक्षम होना चाहिए। ट्रक ड्राइवरों को सर्वोत्तम मार्गों की योजना बनाने और तदनुसार डिलीवरी शेड्यूल को पूरा करने में सक्षम (अच्छे) होना चाहिए। नियमों और विनियमों का पालन करना अनिवार्य है। इसके अलावा उन्हें दिए गए निर्देशों (इंस्ट्रक्शंस) के अनुसार डिलीवरी को इकट्ठा करना, विश्लेषण और वेरीफाई करना चाहिए।
ट्रक ड्राइवर के रूप में पिछला अनुभव उपयोग मे आएगा। लंबे समय तक गाड़ी चलाने और नियमित रूप से यात्रा करने की क्षमता ट्रक ड्राइवर के रूप में उनकी नौकरी का हिस्सा होनी चाहिए। योजना करने का ज्ञान और प्रबंधन (डिस्ट्रीब्यूशन) का ज्ञान समान रूप से महत्वपूर्ण है और कभी भी यातायात नियमों और विनियमों का उल्लंघन नहीं करता है। ट्रक ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ट्रकिंग स्कूल से डिप्लोमा अनिवार्य है।
Q.1 आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस के बारे मे बताईये ?
साक्षात्कारकर्ता यह जानना चाहते है की आपने कौन कौन सी गाड़िया चलाई है और आप वह गाड़िया कैसा चला लेते हो |
Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि उन्हें २ साल का एक्सपीरियंस हैं १० टन पेट्रोल ट्रक चलने में और १ साल एक्सपीरियंस हैं २० टन डीजल ट्रक चलाने मे |
Q.2 आप को कौन कौन से स्टेट और नेशनल हाइवेज की पहचान हैं?
इंटरव्यूअर जानना चाहते है कि आपको कितने स्टेट और नेशनल हिह्वाइज़ के बारे मे पता है और वह कहा मिलते है |
Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि उन्हें १ साल का एक्सपीरियंस है स्टेट हिह्वाइज़ पर गाडी चलाने का और २ साल का एक्सपीरियंस नेशनल हिह्वाइज़ पे चलाने की पहचान हैं |
Q.3 एक ट्रक ड्राइवर को कौन से डाक्यूमेंट्स हमेशा अपने साथ रखने चाहिए ?
इंटरव्यूअर यह जानना चाहते है कि आप ट्रैफिक रूल्स का पालन करते हो या नहीं और अगर करते हो तो क्या आपको पता है की कौनसे डाक्यूमेंट्स हमेशा अपने साथ रखने चाहिए |
Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि वो हमेशा ट्रक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पोल्लुशण सर्टिफिकेट, फिटनेस सर्टिफिकेट, इन्शुरन्स सर्टिफिकेट, रोड सर्टिफिकेट, हैवी ड्यूटी ड्राइवर्स लाइसेंस और एक्सीडेंट इन्शुरन्स कार्ड्स हमेशा अपने साथ रखते हैं |
Q.4 आपके लिए सेफ्टी कितनी जरूरी हैं ?
इंटरव्यूअर यह जानना चाहते हैं कि आप सेफ्टी को कितना ज़रूरी समझते है।
Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि वो हमेशा एक ड्राइवर्स का सेफ्टी प्रीकॉशन्स मैन्युअल अपने पास रखते हैं। एक टोर्च लाइट और स्टेपनी को भी सही हालत मे रखते हैं |
Q.5 आप अपने सफर की कैसे तैयारी करते है ?
इंटरव्यूअर यह जानना चाहते है कि आप नए रास्ते कैसे खोजते हो सफर पे।
Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि वो अपने सफर के लिए गूगल मैप्स इस्तेमाल करते हैं |
Q.6 लम्बे सफर मे आप नींद से कैसे बचते है ?
Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि वो हर चार घंटो के बाध बीस मिनट का ब्रेक लेते हैं |
Q.7 क्या आप घर से दूर ज़्यादा दिन रह सकते हैं ?
साक्षात्कारकर्ता जानना चाहते है कि क्या आप घर से दूर रह सकते है काम के दौरान।
Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि वो आज तक जहा भी काम किये हैं, उन्हें कम्पेन्सेटरी लीव्स और संडे के दिन काम करने के लिए पेड लीव और दो होम लीव्स और एक कासुअल लीव भी देते थे।
Q.8 आप अपने लक्ष्यों को कैसे प्राप्त करते है?
Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि वो गाडी सही तरीके से चलते हैं | समय पर पहुंचने की कोशिश करते हैं और साथ ही अपने फ़ोन का इस्तेमाल करके अपना काम अच्छी तरह से करने के लिए वो अभी तक १० मे से ८ बार अपने लक्ष्यों को प्राप्त किये है।
Q.9 आपके ड्राइविंग रिकॉर्ड के बारे मे बताइये?
इंटरव्यूअर आपके कॉन्फिडेंस लेवल्स के बारे मे जानना चाहते है। इन्तर्विएवेर जानना चाहते है कि आप कैसी ड्राइविंग करते है।
Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि उनका अब तक बहुत अच्छा ड्राइविंग रिकॉर्ड हैं अगर आप चाहे तो चैक कर सकते हैं |
Q.10 एक एक्सीडेंट के बाद आप क्या करेंगे ?
Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि एक एक्सीडेंट होने के बाद वो इस इमरजेंसी परिस्थिति का मुकाबला करेंगे | वो सिचुएशन मे उन्हें सबसे ज्यादा जिस पर फोकस करना पड़ेगा वो वही करेंगे ।
Q.11 क्या आप पहले कभी पुलिस स्टेशन या कोर्ट गए हो ? अगर हां, तो किस कारण ?
इंटरव्यूअर ये जानना चाहते हैं के आपको पुलिस स्टेशन और कोर्ट का प्रोसेस के बारे मे कितना पता हैं | इंटरव्यूअर यह जानना चाहते है कि आप कैसे ड्राइवर हो ? क्या आपको कभी पुलिस ने पकड़ा ? अगर पकड़ा तो क्यों पकड़ा और आपको कोर्ट किस कारण से जाना पड़ा।
Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि उन्हें पुलिस स्टेशन और कोर्ट के बारे मे पता हैं लेकिन कभी जाने की परिस्थिति नहीं आयी है।
Q.12 आप ट्रक के अलावा और कौनसी गाड़िया चला सकते हैं?
Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि वो २ व्हीलर से ६ व्हीलर तक कोई भी गाडी चला सकते हैं ।
Q.13 क्या आप के पास ड्राइविंग लाइसेंस हैं?
इंटरव्यूअर जानना चाहते है कि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाडी तो नहीं चलाते |
Ans. उम्मीदवार ये कहते हैं जी हाँ।
Q.14 अपने पिछले कंपनी मे काम के बारे मे बताइये |
इंटरव्यूअर आपकी पिछली कंपनी मे आपके बर्ताव और काम के बारे मे जानना चाहते है।
Ans. उम्मीदवार कहते हैं – जी जरूर |
Q.15 ड्राइविंग करते समय आपको क्या नहीं करना चाहिए?
इंटरव्यूअर जानना चाहते है कि आपको ड्राइविंग के बारे मे कितना पता है और क्या आप सड़क के नियमो का पालन करते हो या नहीं।
Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि ड्राइविंग करते समय शराब पीना और फ़ोन पे बाते करना (ड्राइविंग करते वक़्त सोजाना, दारु पीना या सिगरेट पीना) नहीं करना चाहिए |
Q.16 क्या आपने हल ही मे दिन के दौरान अतिभारित गाडी मेट्रो सिटीज़ मे चलाई है?
इंटरव्यूअर जानना चाहता है कि आपको ट्रैफिक रूल्स क बारे मैं पता है या नहीं | वह यह भी जानना चाहते है कि आप नियमो का पालन करते है या नहीं ।
Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि नहीं मैंने नहीं चलायी है ।
Q.17 क्या आप कोई भी अन्नअसाइंड डिलीवरी पैकेज को सफर के शुरू मे या आखिर मे एक्सेप्ट करेंगे?
Ans. उम्मीदवार कहते हैं कि वो कभी भी ड्यूटी के टाइम पर कोई भी अन्नअसाइंड देलीवेरिएस एक्सेप्ट नहीं करते हैं |