साक्षात्कार में सफल होने के लिए सभी महत्वपूर्ण प्लंबर साक्षात्कार प्रश्न और उत्तर

प्लम्बर एक ऐसा व्यक्ति हैं जो पाइप्स फिटिंग्स और रिपेयर्स देख लेता है। यही नहीं दुसरे आपरेटस, पानी का सप्प्लाई, सैनिटेशन, और हीटिंग सिस्टम्स का काम भी प्लम्बर करता है। एक सक्सेसफुल प्लम्बर होने के लिए सही प्लंबिंग का ज्ञान होना चाहिए I एस्टिमेट्स देते वक्त हमेशा सही होना चाहिए अच्छी तरह के प्लंबिंग मैटीरियल्स ही इस्तेमाल करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा प्लंबिंग स्किल्स के बारे में जानना ज़रूरी हैं I
- पाइप डोप का मतलब क्या हैं ?
उत्तर- उम्मीदवार ये कहते हैं कि पाइप डोप एक वाटर जॉइंट हैं जो वाटर टाइट सील्स के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं।
- क्या आपने कभी ऑफ़िस बिल्डिंग में प्लंबिंग किया हैं ?
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं उन्होंने थोड़े ऑफिस बिल्डिंग्स में प्लंबिंग का काम किया हैं।
- आज तक आपने कितने जगह में प्लंबिंग का काम किया हैं ?
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कि वो आज तक 250 रेसीडेन्शिअल बिल्डिंग्स में काम किये हैं।
- क्या आप कुछ और भी सीखना चाहते हैं?
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कि वो अब तो प्लंबिंग के काम पर फोकस कर रहे हैं फ्यूचर मे अगर उन्हें प्लंबिंग से रिलेटेड कुछ कोर्स करने का मौका मिलेगा तो वो ज़रूर करेंगे।
- क्या आपके पास कोई प्लंबिंग का सर्टिफिकेट हैं?
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कि हाँ उन्होंने प्लंबिंग और फिटिंग में क्राफ्ट सर्टिफिकेट पाया हैं।
- FIC का मतलब क्या हैं ?
उत्तर- उम्मीदवार ये कहते हैं फाइनल इंस्पेक्शन चैम्बर I
- CFL का मतलब क्या हैं ?
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कॉक्रीट फ्लोर लेवल I
- FFL का मतलब क्या हैं ?
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं फिनिश फ्लोर लेवल I
- कितने तरह के वाटर सप्लाइज हैं ?
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं दो तरह के होते हैं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, डोमेस्टिक वाटर सप्लाई |
- वाटर सप्लाई के लिए कौनसे पाइप्स इस्तेमाल किये जाते हैं?
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कि गरम और ठंडे पानी के लिए PPR पाइप इस्तेमाल किये जाते हैं क्योकि वो लम्बे समय तक चलते हैं, काफी मजबूत होते हैं और इसका इंस्टालेशन भी काफी आसान होता हैं और बहुत कम केसेस में कॉपर पाइप्स इस्तेमाल किये जाते हैं।
- एक मीटर में कितने इनचेस होते हैं?
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं 39.3701 इनचेस I
- क्या आपने कोई प्लंबिंग कोर्स किया हैं?
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं हाँ किया हैं।
- प्लंबिंग में कौन से टूल्स इस्तेमाल किये जाते हैं कुछ के नाम बताइये?
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं अडजस्टेबले पाइप व्रेन्च, फॉसेट वाल्व रेसटिंग टूल, फॉसेट पैकिंग और वाशर्स, टुबिंग कटर, टेफ़लोन टेप, कप प्लंजर, फ्लैंज प्लंजर, क्लोसेट औगेर, सिंक औगेर।
- एक सिंक को अंक्लाग करने (खोलने ) के लिए कौनसे टूल्स इस्तेमाल किये जाते हैं ?
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं कप पलंगर, डक्ट टेप और वाशक्लॉथ, सिंक औगेर, चैंनलेड टाइप प्लायर्स, बकेट।
- क्या आप हमें अपने पिछले प्लंबिंग नौकरी के बारे में बता सकते हैं?
उत्तर- उम्मीदवार ये कहते हैं कि हम पिछले कंपनी में रोजाना आठ से नौ घंटे काम करते थे और मुझे दस हज़ार तनख्वा हर महीने मिलता था।
- एक क्लाग्गेड (बंध हुए) ड्रेन को साफ़ करने के-लिए घरेलू तरीके बताइये ?
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं एक आधा कप बेकिंग सोडा और विनेगर ड्रेन में डालने के बाद पंद्रह मिनट वेट करके उसे गरम पानी से फ्लश कर दिजिये। इससे अपना क्लाग्गेड ड्रेन साफ़ हो जाएगा। सामान मात्रा में बेकिंग सोडा, नमक और वेनिगर तीनो मिलाकर ड्रेन में डालकर एक घंटे के बाद गरम पानी से फ्लश करने से आपका ड्रेन साफ़ हो जाएगा। आधा कप बेकिंग सोडा और आधा कप नमक दोनों सामान मात्रा में लेके आप ड्रेन पर छिड़क दीजिये और गरम पानी से फ्लश कर दिजिये।
- प्लम्बर की नौकरी में आपको कितना अनुभव हैं ?
उत्तर- उम्मीदवार ये कहते हैं उन्हें प्लम्बर की नौकरी में चार साल का अनुभव हैं।
- आप अपने प्लंबिंग के काम को एक से पांच तक कितने अंक देंगे ?
उत्तर- उम्मीदवार कहते हैं 4.7 I
प्लम्बर के रूप में आपको जो चीज़ें करने की ज़रूरत है:
प्लंबर का मुख्य कार्य कर्मचारियों और स्थायित्व (सहनशीलता) के लिए प्लंबिंग सिस्टम का परीक्षण (टेस्ट) करना, वाटर सप्लाई और स्वच्छता उपकरणों की मरम्मत करना है। कटिंग, असेंबलिंग और वेल्डिंग ट्यूब, पाइप, फिटिंग और अन्य संबंधित फिक्स्चर उनके काम का एक हिस्सा है। सिंक, शौचालय और अन्य संबंधित फिक्सर स्थापित करना। प्लंबर पानी और गैस की सप्लाई करने वाले पाइपों की मरम्मत के साथ-साथ घरों और व्यवसायों से कचरे को दूर ले जाने का ध्यान रखते हैं। एक अच्छी प्लंबिंग सिस्टम के लिय रेगुलर मेंटेनन्स और अच्छी अभ्यास की ज़रुरत हैं I
अपनी पसंद की किसी भी नौकरी के लिए EZJobs का उपयोग करें, अपनी पसंद की नौकरी पाने में सफल हों।
EZJobs में आपको कई तरह की नौकरियां मिल सकती हैं। प्लंबर से संबंधित कई नौकरियां हैं। कई नियोक्ता हमारे EZJobs पोर्टल पर संभावित नौकरी चाहने वालों की तलाश कर रहे हैं।